नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर हो रहा है मतदान। दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 18 सीटों पर सोमवार सुबह मतदान शुरू हुआ। नक्सल प्रभावित इलाकों में भारी मतदान की खबर है। नवीनतम सूचना के मुताबिक दोपहर साढ़े तीन बजे तक अंतागढ़ में 43%, कांकेर में 62% और बस्तर में अब तक 58 फीसदी मतदान हुआ है। चुनाव आयोग ने महिलाओं के लिए खास बूथ बनाए हैं, जिन्हें संगवारी नाम दिया गया है। यहां ज्यादातर स्टाफ महिलाएं हैं। उधर, मतदान को प्रभावित करने के लिए नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया।
राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षा बलों को नुकसानपहुंचाने की कोशिश की। अधिकारियों ने बताया कि जिले के तुमाकपाल—नयानार मार्ग परनक्सलियों ने विस्फोट किया। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। मतदान दल सुरक्षित मतदान केंद्र तक पहुंच गया था। कोंटा के बांदा में भी एक मतदान केंद्र के पास तीन आईईडी का पता चला है और सीआरपीएफ बम निरोधक दल उन्हें डिफ्यूज करने की कोशिश कर रहा है। यहां पेड़ के नीचे एक अस्थिर बूथ पर मतदान चल रहा है।
Sukma: An IED was detected near a polling booth in Konta's Banda. Pictures of voters queued outside a makeshift polling booth established under a tree, away from the actual polling booth. #ChhattisgarhAssemblyElections2018 pic.twitter.com/kIK498ZRG2
— ANI (@ANI) November 12, 2018
अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर, अंतागढ़,भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोण्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ। वहीं विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में शाम पांच बजे तक मतदान होगा। जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है वहां सुबह से ही मतदाताओं की कतार लग गई थी और वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। मतदान प्रारंभ होने के बाद उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह मतदान करने के लिए महिला मतदाता भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच गई थी। वहीं, युवा मतदाताओं में उत्साह देखा गया है।
#ChhattisgarhElections2018: A visually impaired person casts his vote at a polling station in Dantewada's Geedam pic.twitter.com/1ZtBqolhiM
— ANI (@ANI) November 12, 2018
इधर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया किराज्य की जिन 18 सीटों के लिए मतदान हो रहा है उसमें से 12 बस्तर क्षेत्र की और छह सीटें राजनांदगांव जिले की हैं। इन 18 विधानसभा सीट के लिए कुल 190 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला यहां के 31,80,014 मतदाता करेंगे। इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 15,57,435 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 16,22,492 है। वहीं 87 मतदाता तृतीय लिंग के हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 4336 है।
उन्होंने बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान होने के कारण सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं तथा सुरक्षा बल के लगभग सवा लाख जवानों को तैनात किया गया है। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि राज्य में चुनाव कार्य के लिए केंद्र से लगभग 65 हजार जवानों को यहां भेजा गया है, जिनमें अर्धसैनिक बलऔर पुलिस बल के जवान शामिल हैं। क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवान लगातार गश्त में हैं तथा पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ भी बेहतर तालमेल बनाकरअभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने केलिए मोबाइल चेक पोस्ट भी बनाया गया है। पहले चरण की 18 सीटों में से 12 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए तथाएक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
जिन 18 सीटों पर आज मतदान हो रहा है उनमें से मुख्यमंत्री रमन सिंह की सीट राजनांदगांव पर देश भर की नजर है। इस सीट पर सिंह के खिलाफ पूर्वप्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला चुनाव मैदान में है। शुक्ला को सिंह के खिलाफ प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने वाजपेयी के नाम पर भाजपा को मिलने वाले वोटों पर सेंध लगाने की कोशिश की है। वहीं, पहले चरण के मतदान में मंत्री केदार कश्यप और महेश गागड़ा नारायणपुर और बीजापुर से चुनाव मैदान में हैं तथा भाजपा सांसद विक्रमउसेंडी अंतागढ़ सीट से उम्मीदवार हैं। इधर कांग्रेस के नौ विधायक भानुप्रतापपुर से मनोज सिंह मंडावी,कोंडागांव से मोहन लाल मरकाम, बस्तर से लखेश्वर बघेल, चित्रकोट से दीपककुमार बैज, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा, कोंटा से कवासी लखमा, खैरागढ़ सेगिरिवर जंघेल, केसकाल से संतराम नेताम और डोंगरगढ़ से दलेश्वर साहू केभाग्य का फैसला भी क्षेत्र के मतदाता करेंगे।
राज्य में 20 नवंबर को शेष 72 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। वहींवोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी। छत्तीसगढ़ में भाजपा पिछले 15 वर्षों से सत्ता में है और इस बारउसने 90 में से 65 सीटें जीतकर चौथी बार सरकार बनाने का लक्ष्य रखा है। वहीं, कांग्रेस को भरोसा है इस बार उसे जीत मिलेगी और 15 वर्ष से चला आ रहा उसका वनवास समाप्त होगा।
Last Updated Nov 15, 2018, 4:54 PM IST