ये मामला पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके का है जहां शनिवार तड़के सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। एक्सीडेंट के बाद शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन लेकिन किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को देनी भी जरूरी नहीं समझी। अब हालात ये हैं कि लाश को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस के आने से पहले तक शव के ऊपर से ही कई वाहन गुजर चुके थे और शव क्षत-विक्षत हो गया। अब पुलिस का कहना है कि शव को पहचानना मुश्किल हो गया है।
नई दिल्ली। कहते हैं कि दिल्ली दिलवालों की है। लेकिन इसी दिल्ली के दिलवालों ने शनिवार को मानवता को भी शर्मशार कर दिया। जहां पर एक एक्सीडेंट हो जाने के बाद लोगों ने उसकी मदद करने या फिर किसी को सूचना देने के बजाय उसके शव के ऊपर से गाड़ी चलाते रहे। किसी को फुरसत नहीं थी कि इस व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जाए। सड़क में पड़े इस व्यक्ति के ऊपर कई गाड़ियां चलने के बाद अब इसकी पहचान करनी मुश्किल हो रही है।
ये पूरा मामला पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके का है जहां शनिवार तड़के सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। एक्सीडेंट के बाद शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन लेकिन किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को देनी भी जरूरी नहीं समझी। अब हालात ये हैं कि लाश को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस के आने से पहले तक शव के ऊपर से ही कई वाहन गुजर चुके थे और शव क्षत-विक्षत हो गया।
अब पुलिस का कहना है कि शव को पहचानना मुश्किल हो गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। लेकिन किसी भी व्यक्ति ने इस युवक को बीच सड़क से नहीं उठाया बल्कि जो गाड़ियां वहां से जा रही थी वह शव के ऊपर से ही गुजरी और ऐसे में कई वाहनों को नीचे आने के कारण शव की हालत बेहद खराब हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत हालत में शव के अवशेषों को इकट्ठा कर मोर्चरी भेजा दिया है।
ये घटना मयूर विहार एक्सटेंशन फ्लाईओवर पर नोएडा जाने की सड़क में हुआ। किसी ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी थी कि करीब 35 साल के युवक का शव बुरी हालत में मिला। पुलिस ने बाद में पहुंचकर सड़क पर यातायात रोककर अवशेषों को बटोरा और मोर्चरी भेजा। फिलहाल अभी तक युवक की कोई पहचान नहीं हो सकी है।
Last Updated Sep 1, 2019, 1:08 PM IST