नई दिल्ली।तब्लीगी जमात से जुड़े आठ मलेशियाई नागरिक भारत छो़ड़कर भागने वाले थे। जिन्हें एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया है। माना जा रहा है कि लोग तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं और अपने देश भागने के फिराक में थे ताकि इनका क्वारंटिन न हो। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ लिया है।

जानकारी के मुताबिक इमिग्रेशन विभाग ने आठ मलेशियाई नागरिकों को पकड़ा है जो मलेशिया भागने के फिराक में थे। माना जा रहा है कि लोग तब्लीगी जमात से जुड़े हो सकते हैं और ये इन लोग निजामुद्दीन में हुए तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए हों। एय़रपोर्ट के अफसरों ने इन लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया है। देशभर में संक्रमितों की संख्या 3000 पार हो गई हैं और ज्यादातर मामले तब्लीगी जमात के कारण ही आ रहे हैं और देशभर में इस जमात के लोगों की धड़पकड़ की जा रही है।

क्योंकि जो लोग दिल्ली के कारण कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। उनके कारण संक्रमण तेजी से फैल रहा है। निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के लोगों के कारण देश में तीस फीसदी कोरोनावायरस के मामले बढ़े  हैं। वहीं देश भर में भारी संख्या में विदेशी नागरिक पकड़े जा रहे हैं। क्योंकि ये लोग टूरिस्ट वीजा पर देश में आए थे और तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। हालांकि केन्द्र सरकार ने नौ सौ विदेशियों का वीजा रद्द कर दिया है और इनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

वहीं मलेशिया के 8 नागरिकों को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (दिल्ली एयरपोर्ट) पर गिरफ्तार किया गया है ये लोग मलेशिया भागने की कोशिश कर रहे थे और इन्हें विमान  से उतारा गया है। ये सभी मलेशिया से राहत सामग्री लेकर आए फ्लाइट में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। गृह मंत्रालय दावा किया है कि 21 मार्च को देश के विभिन्न स्थानों पर तबलीगी जमात की शाखाओं में करीब 824 विदेशी रुके हुए थे और इसमें से ज्यादा लोगों के वीजा रद्द कर दिया है।