)
पूर्व विधायक गुड्डू पंडित को मिली जान से मारने की धमकी
गुड्डू पंडित ने सुंदर भाटी गैंग के गुर्गे और मधुमिता हत्याकांड में जेल में बंद पीपी पांडेय पर धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्हें फोन और फेसबुक के माध्यम से चुनाव नहीं लड़ने की धमकी दी जा रही है।
बुलंदशहर—उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा से विधायक रहे भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को जान से मारने की धमकी मिली है। पूर्व विधायक गुड्डू पंडित धमकी मिलने के बाद इसकी शिकायत एसपी से की है। जिसके बाद एसपी ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया है। गुड्डू पंडित ने सुंदर भाटी गैंग के गुर्गे और मधुमिता हत्याकांड में जेल में बंद पीपी पांडेय पर धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्हें फोन और फेसबुक के माध्यम से चुनाव नहीं लड़ने की धमकी दी जा रही है।