मध्य प्रदेश के पन्ना में जंगली सुअरों से किसान परेशान
Feb 21, 2019, 2:24 PM IST
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के सुनहरा ग्राम पंचायत के लोगों के खेतों में जंगली सूअरों का आतंक फैला हुआ है। रात होते ही जंगली सूअर जंगलों से निकल कर किसानों के खेतों में आ जाते हैं और खेती को चौपट कर देते हैं।
परेशान किसानों ने कई बार वन विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की है। लेकिन अधिकारी उनकी सुन ही नहीं रहे हैं।
बल्कि वन विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि अगर किसी जंगली जानवर को कोई नुकसान पहुंचा तो उनपर केस दर्ज किया जाएगा।
जबकि इस मामले पर पन्ना के रेंजर ने कहा कि यह सच है कि है कि रात होते ही जंगल से निकलकर कुछ जानवर पानी की तलाश में खेतों में जा घुसते हैं। लेकिन किसानों को मुआवजा के लिए राजस्व पटवारी विभाग के पास जाना चाहिए। वह उनका मुआवजा दे देंगे।