)
सड़क किनारे बिखरी मछलियां और लूटने लगे लोग...
मछली बाजार का नाम आपने बहुत सुना होगा पर मछली लूट का मामला आपने नहीं देखा होगा। हम आपको दिखाते हैं मछली लूट के नज़ारे।
मामला छतरपुर जिले का है जहां लखनऊ से बैंगलोर जा रहा मछली से भरा ट्रक अनियंत्रित हो गई और मछलिया सड़क पर और आस-पास तैरने लगीं। मछली को सड़कों पर बिखरा देख लोगों की नीयत खराब हो गई, वह मछली लूटने ऐसे टूट पड़े मानो सोना या रुपया हो।गाड़ी ड्राईवर उन्हें रोकता रहा पर किसी ने उसकी एक न मानी और लूटमार करते रहे। अंत में जब पुलिस को कॉल की गई तब कहीं पुलिस को आता देख सभी लोग भाग खड़े हुए।