मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप

गाजियाबाद में मेट्रो के उद्घाटन की तारीख भी अभी तक निश्चित नहीं हुई और ठगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती व युवक से लाखों रुपये की ठगी कर ली। पीड़ितों ने सिहानीगेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 
 

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

गाजियाबाद के  मालीवाड़ा की रहने वाली अंजली ने आरोप लगाया है कि मेट्रो स्टेशन के टिकट काउंटर पर नौकरी लगवाने के नाम पर तीन माह पहले उससे 80 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। 

अंजली ने बताया कि आजमगढ़ के मोहल्ला कप्तानगंज के रहने वाले इंद्रजीत ने उससे मेट्रो में नौकरी लगवाने के लिए पहले 40 हजार रुपये लिए थे। इसके बाद 15 हजार रुपये नगद व 25 हजार मनी ट्रांसफर के माध्यम से दिए थे। 

अंजली ने जब इंद्रजीत को फोन किया तो उसने कहा कि रुपया जेएमडी कंपनी के मैनेजर उज्जवल, राहुल व गुलफाम के पास पहुंच गया है जल्द ही नौकरी लग जाएगी। इसके बाद अंजली ने तीन माह बीत जाने के बाद जब इंद्रजीत से रुपये वापस मांगे तो उसने अंजली के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी।

 वहीं विजयनगर के रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि उसने इंद्रजीत को 70 हजार रुपये दिए थे। उसने जब अपने रुपये वापस मांगे तो उसके साथ इंद्रजीत ने मारपीट कर दी। 
दोनों पीड़ितो ने सिहानीगेट थाने पहुंचकर मामले में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी इंद्रजीत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से कुछ मोहर व शिक्षा के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। 

पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ बाकी गैंग की पकड़ के लिए पुलिस टीम ओर जांच शुरू कर दी गयी है ।
 

Related Video