राजकीय सम्मान के साथ किया गया शहीद कैप्टन चैतन्य शर्मा का अंतिम संस्कार

हिमाचल के धर्मशाला में शहीद हुए आर्मी के कैप्टन चैतन्य शर्मा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। धर्माशाला में गाड़ी के खाई में गिर जाने की वजह से कैप्टन चैतन्य की मौत हो गई थी। वह हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले थे।  कैप्टन चेंतन्य शर्मा मां-बाप के इकलौता पुत्र था। कैप्टन की मां ने कहा कि जवानों की शहादत पर पार्टियां  राजनीति ना करें, बॉर्डर पर जवान अपनी न्यौछावर करते है तब देश  महफूज रहता है। बहादुर फौजी अफसर की मां ना रिश्तेदारों को रोने से मना कर कहा कि वह चैतन्य के देश के लिए देखे गए सपने को पूरा करने में लगें।

Team MyNation | Updated : Oct 05 2018, 04:58 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

हिमाचल के धर्मशाला में शहीद हुए आर्मी के कैप्टन चैतन्य शर्मा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। धर्माशाला में गाड़ी के खाई में गिर जाने की वजह से कैप्टन चैतन्य की मौत हो गई थी। वह हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले थे।  कैप्टन चेंतन्य शर्मा मां-बाप के इकलौता पुत्र था। कैप्टन की मां ने कहा कि जवानों की शहादत पर पार्टियां  राजनीति ना करें, बॉर्डर पर जवान अपनी न्यौछावर करते है तब देश  महफूज रहता है। बहादुर फौजी अफसर की मां ना रिश्तेदारों को रोने से मना कर कहा कि वह चैतन्य के देश के लिए देखे गए सपने को पूरा करने में लगें।

Related Video