नई दिल्ली। फिलहाल कोरोना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। विश्व स्वास्थ संगठन का कहना है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन इस साल के अंत या फिर अगले साल की शुरुआत तक आ जाएगी और  रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार होगी। संगठन  का कहना है कि वैक्सीन के लिए 40 कैंडिडेट हैं जो कि क्लीनिकल ट्रायल के अलग-अलग स्तर पर हैं और इसमें से 10 तीसरे चरण में हैं। डब्लूएचओ का कहना है कि वह बताएंगी कि कोरोना की तैयार होने वाली वैक्सीन कितनी सुरक्षित है।

संगठन की भारत में प्रमुख सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि इस वर्ष के शुरू में महामारी शुरू होने के बाद से कई देश कोरोना के टीके विकसित कर रहे हैं।  लेकिन अभी तक डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुमोदित चरण 3 परीक्षणों में कोई पास नहीं हुआ है और इस साल के आखिर तक या फिर अगले साल के शुरूआत तक टीके आने की उम्मीद की जा सकती है और इसके डब्ल्यूएचओ के साथ पंजीकृत होने की उम्मीद है।

फिलहाल विश्वभर में कोरोना वायरस के संक्रमित होने वालों की संख्या 3.74 करोड़ से अधिक हो गयी है और संक्रमण से 10.76 लाख से अधिक लोगों की मौत होगई है। वहीं अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र के मुताबिक विश्व में अब तक कोरोना वायरस से 37,408,593 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1,076,764 लोगों की मौत इस संक्रमण से हुई है। अमेरिका में संक्रमण से अब तक 214,771 लोगों की मौत हुई है और 7,762,544 लोग संक्रमित हुए हैं।

जबकि कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर भारत दूसरे स्थान पर बना हुआ है। जबकि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के  66,732 नये मामले दर्ज किये गये हैं और संक्रमितों की कुल संख्या अब  71,20,538 तक पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के कुल 8,61,853 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक 61,49,535 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं।