हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ जान से मारने की कोशिश का आरोप
Feb 11, 2019, 12:57 PM IST
मेरठ—उत्तर प्रदेश के मेरठ से गठबंधन के प्रभारी और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मुश्किलें बढ़ गई है। चुनाव से पहले एक के बाद एक विवाद सामने आ रहे है। हाजी याकूब कुरेशी के गुर्गों पर एक डॉक्टर ने जान लेवा हमला करने का आरोप लगाया है। डॉक्टर का कहना है कि याकूब ने जान से मारने की नियत से अपने गुर्गों से हमला कराया है। डॉक्टर ने हाजी याकूब सहित उसके 15 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। मामला मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के हापुड़ चुंगी का है। इस हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर रविंद्र गुर्जर ने आरोप लगाया कि हाजी याकूब कुरैशी के लोग उनके हॉस्पिटल में आ धमके और जान से मारने की नियत से हमला किया। अस्पताल में स्टाफ होने के चलते गुर्गे अपने मकसद में विफल हो गए। डॉक्टर ने अब अपनी जान की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है और पुलिस से शिकायत में साफ कहा है कि उनकी जान को खतरा है।