)
अस्पताल में डॉक्टरों और पुलिसवालों का हाईवोल्टेज ड्रामा
हरियाणा के सोनीपत के सामान्य अस्पताल में पुलिस और डॉक्टरों का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां डॉक्टर ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए। वहीं पुलिस ने कहा कि डॉक्टरों ने शराब पी रखी थी।
पुलिस दोनों डॉक्टरों को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाने के लिए सामान्य अस्पताल में पहुंची तो डॉक्टर मेडिकल करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद करीब 4 घंटे तक सामान्य अस्पताल में हंगामा हुआ। इस बीच डॉक्टर और पुलिस के बीच तू तू मैं मैं भी हुई। वहीं हंगामे को बढ़ता देख पुलिस के डीएसपी मौके पर पहुंचे और उसके बाद सीनियर डॉक्टरों की मौजूदगी में दोनों डॉक्टरों का मेडिकल कराया गया। पुलिस ने दोनो डॉक्टरों को हिरासत में ले लिया है जिससे डॉक्टरों में रोष है।