वसंत पंचमी से ब्रज की होली का आगाज, 40 दिन तक चलेगा रंगोत्सव

इस दिन ठाकुर जी पर गुलाल, टेसू के रंग, कुमकुम आदि का छिड़काव किया जाता है। इसी क्रम में नंदगांव, बरसाना के गोस्वामीजनों द्वारा समाज गायन के दौरान आपस में गुलाल लगाकर इस महोत्सव का शुभारंभ किया जाता है। देखें वीडियो।
 

dhananjay Rai | Updated : Feb 10 2019, 01:25 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

नंदगांव, बरसाना सहित पूरे ब्रज मंडल में वसंत पंचमी आते ही होली की शुरुआत हो जाती है। सब जग होरी, या ब्रज होरा की कहावत के अनुसार ब्रज में फाग महोत्सव 40 दिन तक चलता है। होली के बाद ब्रज के गांवों में हुरंगा की धूम रहती है। इस प्रेममयी होली का शुभारंभ मां शारदा के अवतरण दिवस वसंत पंचमी से बरसाना की राधारानी व नंदगांव में श्रीकृष्ण के चरणों में गुलाल लगाकर किया जाता है। इस दिन ठाकुर जी पर गुलाल, टेसू के रंग, कुमकुम आदि का छिड़काव किया जाता है। इसी क्रम में नंदगांव, बरसाना के गोस्वामीजनों द्वारा समाज गायन के दौरान आपस में गुलाल लगाकर इस महोत्सव का शुभारंभ किया जाता है। देखें वीडियो।
 

Related Video