उत्तराखंड के हल्द्वानी में बरसाती नाले का खौफनाक विडियो।

जिस तरह से ये कारें पानी में समा गईं, अगर कोई इसमें बैठा रह गया होता तो निश्चित तौर पर उसकी जान चली जाती
 

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

हल्द्वानी । उत्‍तराखंड के नैनीताल जिले के हल्‍द्वानी शहर में बीते दिनों रकसिया नाले में दो कार और एक ऑटो बह गए। गनीमत रही  कि कार चालक इससे पहले ही कार छोड़कर बाहर निकल आए। भारी बारिश के कारण यह नाला उफान पर था।  हादसा दमुवाढूंगा के शिवपुरी में सरदार की कोठी के समीप स्थित शिव मंदिर के पास हुआ जहां 2 कार और एक ऑटो नाला पार करते समय दलदल में फंस गए। नाले में बहाव तेज होता देख चालक गाड़ी से बाहर निकल कर किनारे पर आ गए।  सबसे पहले सफ़ेद रंग की कार बहा गई , इसके बाद लालरंग की कार और अंत मैं ऑटो को निकालने के लिए कई लोगों ने प्रयास भी किए, लेकिन वह असफल रहे। पानी के तेज उसे भी अपने बहाव में ले गई। 

Related Video