यह अभियान प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलाया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक बूथ पर बीएलओ की उपस्थिति रहेगी जो मतदाता सूची के साथ वहां बैठेंगे। मतदाता अपना नाम भी सूची में देख सकेंगे। यदि उनका नाम शामिल नहीं है तो वहीं पर अपना फार्म भर सकेंगे।
पहली जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूरे करने वाले मतदाताओं के साथ ही अन्य छूटे हुए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 23 व 24 फरवरी को विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलाया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक बूथ पर बीएलओ की उपस्थिति रहेगी जो मतदाता सूची के साथ वहां बैठेंगे। मतदाता अपना नाम भी सूची में देख सकेंगे। यदि उनका नाम शामिल नहीं है तो वहीं पर अपना फार्म भर सकेंगे।
आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेशों में की जा रही तैयारी की समीक्षा करनी शुरू कर दी है। इसके तहत आयोग 27 फरवरी से देश के सबसे बड़े प्रदेश की समीक्षा करने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर आ रहा है। आयोग के अधिकारी सभी जिलाधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ ही शासन के बड़े अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। आयोग के अधिकारी अपने इस दौरे के दौरान प्रदेश के सभी राष्ट्रीय व राज्य स्तर के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे और चुनाव को लेकर उनका पक्ष भी जानेंगे। इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन आयोग के साथ निर्वाचन सम्बन्धी तैयारियों का जायजा लेंगे।
इसमें प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, 80 लोकसभा सीटों के रिटर्निग आफीसर, सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक के साथ गहन समीक्षा की जाएगी। इस समीक्षा बैठक में सभी मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक तथा पुलिस उप महानिरीक्षक भी शामिल रहेंगे। इसके साथ ही मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव आबकारी व पुलिस महानिदेशक के साथ भी बैठक की जाएगी। निर्वाचन में व्यय नियंत्रण, आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन एवं निर्वाचन के सकुशल संचालन के लिए विभिन्न विभागों जैसे आयकर विभाग, नारकोटिक्स विभाग, परिवहन, वाणिज्यकर, बैंकों के समन्वय अधिकारी, रेलवे व नागरिक उड्डयन के अधिकारियों के साथ समीक्षा की जाएगी।
आयोग के अधिकारी भ्रमण के अंत में पत्रकारों से भी मिलेंगे और तीन दिन की समीक्षा में निकले निष्कर्ष के बारे में जानकारी देंगे। इसके बाद राज्य के हालात पर टीम निर्वाचन आयुक्त को अपनी रिपोर्ट सौपेगी। जानकारी के मुताबिक जिन लोगों के नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हुए हैं, वह 23 और 24 फरवरी को इस सूची में नाम शामिल करा सकते हैं।
Last Updated Feb 22, 2019, 11:23 AM IST