स्वदेशी बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस प्रणाली का ओडिशा के बालासोर तट पर सफल परीक्षण, अभी तक अमेरिका, रूस और इस्राइल ही इस प्रणाली को विकसित और तैनात कर सके हैं
भारत ने स्वदेशी बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस (बीएमडी) प्रणाली का सफल परीक्षण किया है। ओडिशा के बालासोर तट पर बृहस्पतिवार को हुए परीक्षण में 'दुश्मन' की मिसाइल को एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से 40 किलोमीटर की ऊंचाई पर मार गिराया गया।
सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। इंटरसेप्टर मिसाइल ने 1,000 किमी की दूरी से अपना लक्ष्य भेदा। जल्द ही यह मिसाइल तैनाती के लिए तैयार हो जाएगी। यह बीएमडी प्रणाली का पांचवां परीक्षण है। इससे पहले, 2017 में 11 फरवरी, एक मार्च और 28 दिसंबर को इसका टेस्ट किया गया था। 14 जुलाई 2018 को भी इसका एक परीक्षण किया गया।
भारत दो सुरक्षा घेरों वाला बैलेस्टिक मिसाइल कवच विकसित कर रहा है। यह दुश्मन की किसी मिसाइल के स्पेस से दोबारा वायुमंडल में आने पर उसे 20 से 40 किलोमीटर की ऊंचाई पर ही मार गिराता है। अमेरिका, रूस और इस्राइल ही अभी तक स्वदेशी बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस को विकसित और तैनात कर सके हैं।
ट्रैकिंग रडार से सिग्नल मिलने के बाद इंटरसेप्टर एडवांस एयर डिफेंस (एएडी) मिसाइल ने हवा में ही दुश्मन की मिसाइल को नेस्तनाबूद कर दिया। यह मिसाइल बंगाल की खाड़ी में अब्दुल कलाम मिसाइल कांप्लेक्स से दागी गई थी।
सूत्रों के अनुसार, यह इंटरसेप्टर एक नेवीगेशन प्रणाली से लैस है। इसमें एक हाईटेक कंप्यूटर, अपना मोबाइल लांचर, इलेक्ट्रो मैकेनिकल एक्टीवेटर, सुरक्षित डाटा लिंक इंटरसेप्शन, ट्रैकिंग एवं संवेदनशील रडार लगा है।
Last Updated Aug 3, 2018, 7:18 PM IST