मिलिए कलयुग के श्रवण कुमार से
Aug 9, 2018, 12:05 PM IST
सावन का महीना चल रहा है और शिव भक्त कांवड़ यात्रा पर निकल चुके हैं। कोई नंगे पैर तो कोई कांवड़ लिए भोले बाबा के दर्शन को जा रहा है। लेकिन एक कलयुगी श्रवण कुमार कांवड़ पर अपनी मां को लिए भोले नाथ के दर्शन कर हरिद्वार से मेरठ तक पैदल आया है। आज के जमाने में जहां बच्चे अपने माता पिता से दूर होते जा रहें हैं वहीं पर मेरठ जिले के प्रतापपुर के रहने वाले सत्येंद्र कुमार ने अपनी बूढ़ी मां को कावड़ में बैठा कर हरिद्वार से जल लेकर मेरठ आए। सत्येंद्र ने बताया की उन्होंने यह यात्रा 14 दिनों में पूरी की और वह पिछले साल भी वह इसी तरह से अपनी मां को कावंड़ में लेकर आए थे। उन्होंने बताया की यह सब वह अपनी मां के आशीर्वाद से कर रहें है। उन्होंने लोगों को संदेश दिया की मां बाप की सेवा करनी चाहिए क्योंकि उनसे बढ़कर इस संसार में कोई नहीं है।