लखनऊ। बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की कोरोना वायरस की रिपोर्ट लगातार पांचवीं बार भी पॉजिटिव आयी है। हालांकि चिकित्सकों को कहना है कि वह स्थिर है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले कनिका कपूर की चार रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी हैं। कनिका का मामला लखनऊ में काफी चर्चित हुआ था।

जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का कोरोना वायरस का पांचवां टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। कनिका का  हर 48 घंटे में टेस्ट किया जाता है। कनिका वर्तमान में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ में भर्ती हैं। वह तीन हफ्ते पहले अस्पताल में भर्ती कराई गई थी। जिसके बाद उसके टेस्ट लगातार पॉजिटिव आ रहे हैं। हालांकि संस्थान के निदेशक प्रो.आरके धीमान ने कहा कि गायिक की हालत स्थिर थी और चिंता का कोई कारण नहीं था।

उन्होंने वह सामान्य रूप से भोजन ले रही हैं। लेकिन वह मीडिया में जानकारी प्रसारित  कर रही हैं कि बहुत बीमार हैं। जबकि यह खबर सहीं नहीं है। कनिका का जब चौथा टेस्ट पॉजिटिव आया था तो उस वक्त उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट लिखा, जिसमें उसने कहा कि वह अपने परिवार को याद करती है और आशा करती है कि अगला नेगेटिव हो। कनिका का कोरोनोवायरस का टेस्ट पॉजिटिवआने के बाद 20 मार्च उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कनिका 9 मार्च को लंदन से लौटी थी और फिर उसके बाद वह कानपुर भी गई थी और इस दौरान उन्हें खांसी और बुखार भी थी।  नियमों के मुताबिक भारत में लौटने के बाद उन्हें होम क्वारंटिन का आदेश दिया गया था। लेकिन कनिका कई पार्टियों में गई जहां वह कई लोगों के संपर्क में आयी। वहीं पार्टियों में भाग लेने को लेकर कनिका की आलोचना  भी हुई और लोगों ने कनिका पर कोरोना को फैलाने का आरोप भी लगाया था।