कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने राज्य के सभी सांसदों को एप्पल आईफोन 10 बतौर तोहफा भेजा है। इस फोन की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है। इसके साथ एक पत्र में कावेरी नदी समेत कई मुद्दों को बतौर एजेंडा सांसदों को भेजा गया है।
ऐसे समय, जब कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ट्विटर पर यह दावा कर रहे हैं कि वह 'लाइन में खड़े अंतिम व्यक्ति' के साथ हैं। उनके साझेदार कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी की ओर से राज्य के सभी सांसदों को एप्पल फोन जैसे महंगे तोहफे भेजे गए हैं। इसके साथ उन्होंने राज्य के सभी दलों को कावेरी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए आमंत्रण भेजा है।
कुमारस्वामी ने राज्य के सभी सांसदों को एप्पल आईफोन 10 बतौर तोहफा भेजा है। इस फोन की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है। इसके साथ एक पत्र में कावेरी नदी समेत राज्य के कई मुद्दों को बतौर एजेंडा सांसदों तक पहुंचाया गया है।
कर्नाटक के लोकसभा में 25 सांसद हैं। इसके अलावा राज्यसभा में 12 सांसद राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं।
जनता के पैसे की फिजूलखर्ची ऐसे समय में हो रही है जब राज्य किसानों की समस्याओं का सामना कर रहा है। देश में किसानों की आत्महत्या करने के मामले सबसे ज्यादा कर्नाटक में हैं। यह भी इत्तेफाक है कि राज्य में पोराकर्मिका (सफ़ाईकर्मी) आंदोलनरत हैं। उन्हें कुमारस्वामी सरकार में वेतन नहीं मिल रहा है। उनमें से कुछ मजबूरन आत्महत्या जैसे कदम उठाए हैं।
मंगलवार को राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, 'मैं लाइन में सबसे पीछे खड़े शख्स के साथ हूं...। शोषित, हाशिये पर पहुंच और सताए हुए लोगों के साथ हूं। मेरे लिए उनका धर्म, जाति और आस्था मायने नहीं रखती। जो लोग भी पीड़ा में हैं, मैं उन्हें गले लगाना चाहता हूं। मैं नफरत और भय को खत्म करना चाहता हूं। मुझे हर जीव से प्यार है। मैं ही कांग्रेस हूं।'
हालांकि, भाजपा के सांसद राजीव चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री का यह तोहफा ठुकरा दिया है। उन्होंने सीएम कुमारस्वामी को एक जवाबी पत्र भी लिखा।
इसमें कहा गया है, 'मैं आपको सादर कहना चाहता हूं कि मेरा विवेक इसे स्वीकार करने की इजाजत नहीं दे रहा। मैं इस फोन को आपको लौटा रहा हूं। मेरा आपसे अनुरोध करता हूं कि आप पोराकर्मिका के वेतन का भुगतान करें, जो हमारे शहर को साफ बनाए रखने के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं। कम खर्च पर ध्यान दिया जाए ताकि जनता के पैसे को ऐसी जगह लगाया जा सके, जहां इसकी जरूरत है।' हालांकि वह इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
Last Updated Jul 18, 2018, 10:52 AM IST