कार-ट्रक से हुई भीषण टक्कर के बावजूद कैसे बचा स्कूटर सवार (वीडियो)

कर्नाटक के मंगलुरू में एक स्कूटर सवार के कार और ट्रक से हुई भीषण टक्कर के बावजूद सुरक्षित बचने का वीडियो सामने आया है। दक्षिण कन्नडा जिले के केम्मायी में यह घटना हुई। स्कूटर सवार तेज गति से आ रही कार से टकराया और फिर कई फीट उछलते हुए पास से गुजर रहे ट्रक से बचता हुआ सड़क के किनारे जा गिरा। इस दौरान उसका स्कूटर ट्रक के नीचे आ गया। घायल स्कूटर सवार को पुत्तूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि जितना भीषण यह हादसा था, उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।'

Team MyNation | Updated : Dec 15 2018, 03:04 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

कर्नाटक के मंगलुरू में एक स्कूटर सवार के कार और ट्रक से हुई भीषण टक्कर के बावजूद सुरक्षित बचने का वीडियो सामने आया है। दक्षिण कन्नडा जिले के केम्मायी में यह घटना हुई। स्कूटर सवार तेज गति से आ रही कार से टकराया और फिर कई फीट उछलते हुए पास से गुजर रहे ट्रक से बचता हुआ सड़क के किनारे जा गिरा। इस दौरान उसका स्कूटर ट्रक के नीचे आ गया। घायल स्कूटर सवार को पुत्तूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि जितना भीषण यह हादसा था, उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।'

Related Video