नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ की है। पश्चिम बंगाल की सीएम ने पश्चिम बंगाल में टेस्टिंग किट की कमी का मामला पीएम मोदी के सामने उठाया था, जिसके बाद केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को 10 हजार टेस्टिंग किट भेजी ताकि वहां पर कोरोना वायरस का टेस्ट किया जा सके। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों की जमकर तारीफ की।

केन्द्र सरकार ने कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को 10000 टेस्टिंग किट भेजी हैं। क्योंकि वहां पर टेस्टिंग किट की कमी हो गई थी और इसका मामला पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के समक्ष उठाया था। वहीं पीएम मोदी ने ममता बनर्जी से कोरोना के हालात की जानकारी लेने के लिए बात की थी। अभी तक पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के ज्यादा मामला ज्यादा नहीं आए हैं। जबकि अन्य राज्यों में हालत ज्यादा खराब हैं।

पश्चिम बंगाल में अभी तक 10 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य के कुछ डॉक्टरों ने राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से अपील की थी कि वे जल्द ही केन्द्र सरकार से किट मुहैया कराने की अपील करें। इसके बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम से बातचीत की थी। असल में अभी तक पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस पर राज्य सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं और राज्य में इस का प्रकोप कम देखने को मिला है।

लिहाजा पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल सरकार के कदमों की तारीफ की है। राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस को लेकर फेक न्यूज फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। लिहाजा राज्य के लोग घरों में रहें। गौरतलब है कि शुक्रवार को ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दिल्ली में रहे प्रवासी लोगों की मदद करने की मांग की थी।  ममता बनर्जी ने दिल्ली नहीं बल्कि 17 अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर प्रवासियों की मदद करने की मांग की थी।