दशहरा मेले में भिड़ गए मोदी और मनोहर के मंत्री

फरीदाबाद में बीजेपी के दो कद्दावर नेता और मंत्री आपस में भिड़ गए। मंत्रियों के बीच तू-तू मैं-मैं रावण दहन के दौरान हुई। यहां ताव में आए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने एक-दूसरे को उंगली दिखाई। 

Team MyNation | Updated : Oct 20 2018, 02:55 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

फरीदाबाद में बीजेपी के दो कद्दावर नेता और मंत्री आपस में भिड़ गए। मंत्रियों के बीच तू-तू मैं-मैं, रावण दहन के दौरान हुई। यहां ताव में आए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने एक-दूसरे को उंगली दिखाई। 

मामला दो संगठनों के बीच दशहरा उत्सव मनाने को लेकर तनातनी से जुड़ा है। एक संगठन का आरोप था कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व बड़खल विधायक सीमा त्रिखा उनके आयोजन में अड़ंगा डाल रहे हैं। 

इस संगठन को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और यूपी में बीजेपी विधायक अवतार भड़ाना ने अपना समर्थन दे दिया था। मामले का कोई समाधान न निकलता देख जिला प्रशासन ने इस आयोजन को अपने हाथ में ले लिया। शुक्रवार को इस आयोजन में दोनों नेता कृष्णपाल गुर्जर और विपुल गोयल पहुंच गए। आमना-सामना हुआ तो सुरक्षा कर्मियों से घिरे दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया। 

Related Video