राहुल के रास्ते पर ममता
Oct 8, 2018, 7:31 PM IST
अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के गंभीर आरोपों का सामना करने के बाद लगता है ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरह हिंदू समर्थक छवि बनाने की बात सोच ली है। जैसे राहुल गांधी चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के मंदिरों का दौरा कर रहे हैं, ठीक वैसे ही ममता बनर्जी ने सनातन हिंदू परंपरा में प्रसिद्ध ‘चंडी पाठ’ का सस्वर उच्चारण किया। नवरात्रि के आगमन से पहले महालया के दिन कोलकाता के बागबाजार इलाके में दुर्गा पूजा पांडाल का उद्घाटन किया।
खुद ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में ममता के इस कदम से लोग आश्चर्यचकित हैं। सूत्रों का कहा है कि ममता बनर्जी इस साल धूमधाम से दुर्गापूजा मनाएंगी। जिससे वह हिंदू वोट बैंक को संतुष्ट कर सकें।