ऑफिस में हत्या या आत्महत्या?

मध्य प्रदेश- छतरपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां करोबारी विनोद चौरसिया की अपने ही ऑफिस में फांसी पर लटकी हुई लाश मिली है।

Team MyNation | Updated : Feb 05 2019, 04:05 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

मध्य प्रदेश- छतरपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां करोबारी विनोद चौरसिया की अपने ही ऑफिस में फांसी पर लटकी हुई लाश मिली है। यह घटना बीते रविवार (3 फरवरी) की है, जब विनोद फंखे से लटके ऑफिस में मिले।

इतना ही नहीं विनोद का पार्टनर मनोज जैन और उसका बेटा, मृतक विनोद का मोबाईल, नगदी और लेन-देन हिसाब-किताब के जरूरी कागजात लेकर फरार हो गए हैं। 

यह सब देखकर शक पैदा हो रहा है कि विनोद की आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की गई है। जिसके चलते परिजनों ने अंत्येष्टि के पहले SP ऑफिस पहुंचकर SP से लिखित शिकायत की है। 

मामले पर छतरपुर SP तिलक सिंह ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और कार्यवाही का आश्वाशन दिया है मामले में जो भी दोषी होगा बख्शा नहीं जयेगा।
 

Related Video