पूर्व मंत्री नारद राय सहित कई लोगों के वोटर कार्ड मे गड़बड़ी

सपा सरकार में मंत्री रहे और वार्तमान में बसपा नेता नारद राय के वोटर कार्ड पर नारद राय की जगह हाथी का फोटा लगा दिया। इतनी बलिया जनपद के सदर तहसील में एस तरह के एक नही कई मामले देखने को मिल रहे है।

dhananjay Rai | Updated : Sep 09 2018, 12:49 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

सरकारी कर्मचारियों की लापरावही के कई बार सुनने को मिलते रहते है। इसी तरह एक एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के बलिया से जहां जिला निर्वाचन विभाग की लापरवाही के कारण सपा सरकार में मंत्री रहे और वार्तमान में बसपा नेता नारद राय के वोटर कार्ड पर नारद राय की जगह हाथी का फोटा लगा दिया। इतनी बलिया जनपद के सदर तहसील में एस तरह के एक नही कई मामले देखने को मिल रहे है। किसी के फोटों की जगह कबुतर तो किसी के वोटर कार्ड पर सनी लियोनी को फोटा लगा हुआ है। जब इस बात की जानकारी नारद राय को हुई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में केवल डाटा ऑपरेटर केवल दोषी नहीं है बल्कि जिला प्रशासन दोषी हैं और जिन अधिकारियों के सामने से मतदाता सूची गुजरी है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए 

Related Video