हिजबुल में शामिल हुआ एमबीए पास युवक

जम्मू के डोडा में एमबीए डिग्री धारी युवक हारून वानी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है। घरवालों को इसकी जानकारी उस वक्त लगी जब एके-47 राइफल के साथ हारून की एक फोटो वायरल हुई। हारून के घर वालों ने बेटे से वापस आने की अपील की है। साथ ही कहा कि हारुन ने हथियार उठाकर पूरे परिवार को शर्मसार कर दिया है। लिहाजा, वह जहां भी हो, जल्द से जल्द आतंक का रास्ता छोड़कर घर वापस आ जाए।

Gursimran Singh | Updated : Sep 09 2018, 12:32 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

जम्मू के डोडा में एमबीए डिग्री धारी युवक हारून वानी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है। घरवालों को इसकी जानकारी उस वक्त लगी जब एके-47 राइफल के साथ हारून की एक फोटो वायरल हुई। हारून के घर वालों ने बेटे से वापस आने की अपील की है। साथ ही कहा कि हारुन ने हथियार उठाकर पूरे परिवार को शर्मसार कर दिया है। लिहाजा, वह जहां भी हो, जल्द से जल्द आतंक का रास्ता छोड़कर घर वापस आ जाए।

Related Video