पिता की पिस्तौल लेकर आतंकी बनने जा रहा नाबालिग गिरफ्तार
Dec 26, 2018, 5:58 PM IST
कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन ऑलआउट से घबराए आतंकी संगठन अपना बेस जम्मू में शिफ्ट करने की फिराक में हैं। यह वजह है कि आतंकी संगठन कश्मीर के बाद जम्मू के युवाओं को बरगलाकर आतंकवाद में शामिल करने की जद्दोजहद में लगे हैं।
आतंकियों की इसी साजिश को नाकाम करते हुए सेना ने पुंछ जिले के मेंढर इलाके से एक नाबालिग युवक को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए कश्मीर घाटी की ओर जा रहा था। सूत्रों ने बताया कि नाबालिग सरकारी डिग्री कॉलेज सुरनकोट का छात्र है। वह मेंढर आया था और आतंकवादी संगठन में शामिल होने के लिए कश्मीर जा रहा था।
सेना की 37 और 16 राष्ट्रीय राइफल्स ने खास सूचना पर युवक को पकड़ा। उसके कब्जे से एक पिस्तौल और कुछ राउंड बरामद किए गए। युवक के पिता पेशे से शिक्षक है और उसके पास से बरामद हुआ लाइसेंसी पिस्तौल उन्हीं का था। सेना ने जांच के बाद युवक को पुलिस को सौंप दिया। अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस युवक को आतंकी संगठनों में शामिल करने के लिए किसने तैयार किया। जम्मू में आतंकवादियों के कौन-कौन से लिंक हैं।
जम्मू में यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी टोटा से एक युवा आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो चुका है। पिछले दिनों किश्तवाड़ में हुई आतंकी घटनाओं से भी जम्मू में आतंक का साया बढ़ता दिख रहा है। इसी के चलते सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह का रिस्क नहीं उठाना चाहती और हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही हैं।