केन्द्र सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पांच फीसदी महंगाई भत्ता देने का फैसला किया है। अभी तक महंगाई भत्ता 12 फीसदी था जो अब बढ़कर 17 फीसदी हो गया है। सरकार ने दिवाली से पहले महंगाई भत्ते को देकर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। असल में महंगाई में इजाफा हुआ है। लिहाजा केन्द्र सरकार ने इसका ऐलान किया।
नई दिल्ली। केन्द्र की मोदी सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महंगाई भत्ते का तोहफा दिया है। केन्द्र सरकार ने महंगाई भत्ते में पांच फीसदी का इजाफा किया है और ये अब 12 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी हो गया है। ये फैसला आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कैबिनेट की बैठक में लिया।
केन्द्र सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पांच फीसदी महंगाई भत्ता देने का फैसला किया है। अभी तक महंगाई भत्ता 12 फीसदी था जो अब बढ़कर 17 फीसदी हो गया है। सरकार ने दिवाली से पहले महंगाई भत्ते को देकर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। असल में महंगाई में इजाफा हुआ है। लिहाजा केन्द्र सरकार ने इसका ऐलान किया। आज केन्द्र सरकार ने महंगाई भत्ते के ऐलान के साथ ही पीओके के लोगों के लिए भी एक बड़े फैसले का ऐलान किया।
कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केन्द्र सरकार के इस फैसल से 50 लाख सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को फायदा मिलेगा। हालांकि केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद सरकारी खजाने में 16,000 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। फिलहाल केन्द्र सरकार के इस फैसले का असर दो राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में भी देखा जा सकता है। केन्द्र सरकार के इस अहम फैसले के बाद महंगाई भत्ते की दर 12 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी हो गई है।
फिलहाल इसका लाभ कर्मचारियों और पेंशनधारकों को जुलाई 2019 से मिलेगा। इसके साथ ही केन्द्र सरकार ने गुलाम कश्मीर से आए विस्थापितों को 5.5 लाख रुपये भी देने का फैसला किया है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि त्योहारी सीजन में इस फैसले से राहत मिलेगी। आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई थी। जिसमें ये फैसला लिया गया। जावडेकर ने बताया कि गुलाम कश्मीर से विस्तापित होकर भारत आए 5300 परिवारों को 5.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। ये लोग कश्मीर में बस गए थे।
Last Updated Oct 9, 2019, 4:52 PM IST