नई दिल्ली। देश में मॉनसून एक जून दस्तक दे सकता है। मॉनसून एक जून को केरल की तट से टकराएगा और उसके देश के अन्य हिस्सों की तरफ बढ़ेगा। वहीं देश के उत्तरी राज्यों में मॉनसून जून के आखिरी सप्ताह में पहुंचेगा और उत्तर भारत में झमाझम बारिश होगी। माना जा रहा है कि इस बार भी बारिश सामान्य रहेगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

जल्द ही पूरे देश में मॉनसून दस्तक देगा  और इसके 1 जून को केरल में प्रवेश करने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक सबसे पहले मॉनसून केरल में दस्तक देगा और उसके बाद पूरे देश में जून के आखिर तक पहुंच जाएगा। जून और जुलाई में देशभर में जमकर बारिश होगी।  मौसम विभाग का कहना है कि महज दो के बाद मॉनसून केरल में पहुंच जाएगा और उसके बाद आगे का सफल तय करेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि माना जा रहा है कि इस साल देश में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी है। जानकारी के मुताबिक यूपी,दिल्ली और एनसीआर में मॉनसून 25 से 30 जून के करीब पहुंचेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। दिल्ली में इस बार जबरदस्त गर्मी पड़ी है।

मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात बन रहा है और दक्षिण पश्चिम मानसून केरल में एक जून को पहुंचेगा। विभाग ने 15 मई को जारी अपने पूर्वानुमान में कहा था कि मॉनसून इस बार थोड़े देरी से दस्तक देगा। लेकिन मॉनसून तय समय के करीब ही देश में दस्तक दे रहा है। आमतौर पर केरल में एक जून को मॉनसून दस्तक देता है और इस बार भी मॉनसून तय समय पर दस्तक दे रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार देश में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी।

मौसम विभाग का कहना है मॉनसून के अगले तीन दिनों में उत्तर पश्चिम में दक्षिण-ओमान और पूर्वी यमन के तट की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना है। वही केरल में एक जून को दस्तक देने के बाद मॉनसून आगे का सफर तय करेगा और 5 जून को कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, असम, गोवा और पूर्वोत्तर के राज्यों में दस्तक दे सकता है। वहीं मॉनसून 10 जून को महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, और सिक्किम में पहुंच सकता है। जबकि  मॉनसून 15 जून को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड, ओडिशा समेत बिहार में पहुंच सकता है।

वहीं 20 जून के करीब ये मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पहुंचेगा और झमाझम बारिश करेगा जबकि 25 जून को मॉनसून जम्मू-कश्मीर, यूपी, गुजरात और हिमाचल में मॉनसून दस्तक दे सकता है। इसके अलावा 30 जून मॉनसून को सबसे आखिर में राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में बारिश करेगा और उसके बाद पाकिस्तान की तरफ रूख करेगा।