लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद आजम खां सीतापुर की जेल में मच्छरों को लेकर परेशान है। जेल में आजम खान को मच्छर काट रहे हैं और उन्हें आम लोगों की तरह जेल में रहना पड़ रहा है। जबकि आजम खान सांसद हैं। आजम खान का कहना है कि योगी सरकार उनके साथ आतंकियों की तरह बर्ताव कर रही। आजम खान का हाल मीडिया को उनकी बहू बताया।

सपा सांसद आजम खां,उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला से मिलने के लिए उनका बड़ा बेटा और बहू मिलने के लिए सीतापुर में आए। आजम खान ने जेल का हाल अपने बेटे और बहू को बताया।  कभी जिस दौर में आजम की रामपुर में सामान्तर सत्ता चलती थी और उनकी भैंसों को खोजने के लिए पूरे जिले का पुलिस महकमा लगा रहता था।  अब उसी आजम खान को जेल में कैदियों की तरह जेल में रखा गया है। हालात ये हैं कि आजम खान जेल में कैदी की तरह रह रहे हैं।  जबकि वह सांसद है। असल में सांसद होने का फायदा आजम खान को नहीं मिल रहा है। क्योंकि उन्हें कोर्ट की अवमानना के कारण जेल में भेजा गया। उन्हें अगर पुलिस द्वारा सीधा गिरफ्तार किया जाता तो उन्हें  सांसद के तौर पर सुविधा मिलती।

शुक्रवार को आजम खान के बड़े बेटे अदीब और बहू सिदरा ने जेल में उनसे मुलाकात की और मीडिया को आजम खान का दर्द बताया। वहीं आज रामपुर में पेशी के दौरान आजम खान ने कहा कि योगी सरकार उनके साथ आतंकियों की तरह बर्ताव कर रही है। सिदुरा ने मीडिया को बताया कि जेल में काफी मच्छर हैं। और उनकी सास और विधायक तंजीम फातिमा डायबिटीज, ब्लडप्रेशर की भी मरीज हैं। हालांकि सीतापुर के जेलर डीसी मिश्रा का कहना है कि आजम खान को जेल मैनुअल और प्रोटोकॉल के आधार पर सभी तरह की सुविधाएं दी  जा रही है। सीतापुर जेल में आजम और विधानसभा से बर्खास्त विधायक उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां को विशेष सुरक्षा बैरिक में और उनकी पत्नी को विधायक तंजीन फातिमा को महिला वार्ड में रखा गया है।