नई दिल्ली। कोरोना का का संक्रमण दुनिया के हर देश में फैला है और हर देश अपने अपने तरीके इसके निवारण के लिए कोशिश कर रहा है। लेकिन अब  इजराइल ने इस खतरनाक वायरस के उपाय के लिए भारत की तारीफ की है। यही नहीं उन्होंने कहा कि अगर कोरोना से बचना है तो नमस्ते करें।

हालांकि अभी तक भारत में किसी भी रोगी की मौत कोरोना वायरस से नहीं हुई है। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित जिन रोगियों को अस्पताल में रखा गया था वह वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गए हैं। वहीं नए रोगियों के लिए कई तरह के जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। ताकि ये अन्य लोगों पर न फैले। लेकिन अब भारत के उपायों की इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने तारीफ की है और उन्होंने कहा कि इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जो कदम उठाए हैं उसका अभिवादन किया जाना चाहिए। कोरोना  वायरस  से दुनिया भर में अभी तक 32 सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और ये चीन, ईरान और इटली में ज्यादा फैला है और अन्य देशों में फैल रहा है।

महज चीन में ही 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं दुनियाभर में करीब 80 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हैं। भारत में पिछले एक दिन के दौरान इससे संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। दुनियाभर में कोरोना से अब तक 3,200 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और भारत में अब तक कोरोना के 28 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले तीन दिनों के भीतर ही भारत में कोरोना के पीड़ितों की संख्या बढ़ी है। हालांकि इसमें ज्यादा संख्या विदेशी पर्यटकों के कारण ही बढ़ी है। जयपुर और दिल्ली में नए मामले आए हैं। वहीं प्रदेश के आगरा में छह नए रोगियों की पहचान हुई है।