संदिग्ध आतंकी नईम की तलाश में एनआईए
Jan 3, 2019, 5:25 PM IST
आतंकी संगठन हरकत-उल-हर्ब-इस्लाम के संदिग्ध आतंकवादी नईम को वांटेड घोषित कर दिया गया है। एनआईए अधिकारियों ने मेरठ पुलिस से संपर्क करके निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द नईम को गिरफ्तार करके उन्हें सूचित करें।
इसके बाद मेरठ पुलिस हरकत में आ गई है। नईम की तलाश में राधना और इसके आसपास के इलाकों में दबिश दी जा रही है।
इससे पहले एनआईए की टीम ने 26 दिसंबर को हापुड़ में छापेमारी करते हुए वैट गांव से साकिब को उठाया था। जिसने बताया कि नईम के जरिए ही इस आतंकी संगठन को हथियार भिजवाए गए थे।
एनआईए के अधिकारियों ने 28 दिसंबर को प्रेस कांफ्रेन्स करके जानकारी दी थी कि दिल्ली, अमरोहा, हापुड़ और मेरठ में छापेमारी करके हरकत-उल-हर्ब-इस्लाम के दर्जन भर से ज्यादा आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी देश में सीरियल बम धमाका करने की साजिश में लगे हुए थे।