असल में पीएम नरेन्द्र मोदी को 21 सितंबर को अमेरिका जाना हैं और जहां वह 22 सितंबर को हाउडी मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी हिस्सा लेंगे। यही नहीं इस में अमेरिका के 60 सांसद भी हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में 50 हजार भारतीय और अमेरिका के लोग हिस्सा लेंगे। लेकिन पाकिस्तान ने भारतीय पीएम के प्लेन को अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी।
नई दिल्ली। इस बात की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी कि पाकिस्तान एक बार फिर नापाक फैसला करेगा और उसने वैसा ही किया। पाकिस्तान ने पीएम नरेन्द्र मोदी के प्लेन के लिए अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी। अब पीएम नरेन्द्र मोदी के प्लेन को दूसरा रूट लेकर अमेरिका जाना होगा। जिसके कारण पीएम मोदी को अपने कार्यक्रम में बदलाव भी करना पड़ सकता है। लेकिन पाकिस्तान का ये फैसला उसके लिए ही मुसीबत बनने जा रहा है। क्योंकि अब पाकिस्तान पानी पानी के लिए तरसेगा। क्योंकि अब भारत पाकिस्तान को दिए जाने वाले पानी को रोकेगा।
असल में पीएम नरेन्द्र मोदी को 21 सितंबर को अमेरिका जाना हैं और जहां वह 22 सितंबर को हाउडी मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी हिस्सा लेंगे। यही नहीं इस में अमेरिका के 60 सांसद भी हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में 50 हजार भारतीय और अमेरिका के लोग हिस्सा लेंगे। लेकिन पाकिस्तान ने भारतीय पीएम के प्लेन को अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी।
ये जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारतीय उच्चायोग को दी। इससे पहले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कैबिनेट की बैठक बुलाई और ये फैसला लिया गया। भारत सरकार ने इसके लिए पाकिस्तान से इजाजत मांगी थी। लेकिन ये तय था पाकिस्तान इसके लिए बड़ा दिल नहीं दिखाएगा। पिछले दिनों पाकिस्तान ने भारत के राष्ट्रपति के लिए भी अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी थी। लेकिन अब इमरान सरकार ने पीएम मोदी के लिए भी एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी है।
अब पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। क्योंकि कई नदियों का पानी पाकिस्तान जाता है और जिसमें किसी तरह का समझौता नहीं है। लिहाजा अब भारत इस पानी को पाकिस्तान जाने रोकेगा। जिसके बाद पाकिस्तान पानी पानी को तरसेगा। यही नहीं पाकिस्तान को खेती के लिए भी पानी नहीं मिलेगा। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पिछले दिनों उसने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्लेन को अपने एयरस्पेस से रास्ता देने से मना कर दिया था।
Last Updated Sep 18, 2019, 9:59 PM IST