जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के वरिष्ठ नेता और सांसद मुजफ्फर हुसैन बेग ने एक विवादित  बयान देते ने भारत के 'एक और बंटवारे' की बात कही है। उन्होंने श्रीनगर में शनिवार को एक जनसभा में कहा कि यदि गाय और भैंस के नाम पर मुस्लिमों की हत्याओं को रोका नहीं गया तो एक बार फिर से देश का बंटवारा हो सकता है। 

वह पीडीपी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। बेग ने कहा, 'गाय, भैंस के नाम पर मुसलमानों को कत्ल करना बंद करें वरना नतीजे अच्छे नहीं होंगे। इस देश का 1947 में बंटवारा हो चुका है, एक बार इसके 2 टुकड़े हो चुके हैं, अगर मुसलमानों को प्रताड़ित करना बंद नहीं किया गया तो फिर से वही होगा।' उन्होंने कहा, पीडीपी ने भाजपा के साथ गठबंधन सत्ता के लिए नहीं बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए किया था कि देशभर में मुस्लिमों और कश्मीरी लोगों के साथ न्याय हो।

बेग के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता नलिन कोहली ने इसे 'गैर जिम्मेदाराना' बताया।  उन्होंने कहा, 'यह किस तरह का बयान है। इसे खारिज किया जाना चाहिए। हिंदू-मुस्लिम की धारणा बनाया जाना अस्वीकार्य है। यह एक नेता द्वारा दिया गया बेहद गैर-जिम्मेदाराना बयान है। भीड़ द्वारा मारे जाने की प्रत्येक घटना में कार्रवाई होनी चाहिए।' कोहली ने कहा, '1947 में बंटवारा हो चुका है। जो लोग इस्लामिक देश चाहते थे, उन्होंने पाकिस्तान बना लिया। लेकिन अगर कोई कहता है कि फिर बंटवारा हो सकता है तो इस बयान का खंडन किया जाना चाहिए।'

राज्यसभा सदस्य और संघ विचारक राकेश सिन्हा ने भीड़ द्वारा की जाने वाली हत्याओं को बेग द्वारा धार्मिक रंग दिए जाने की निंदा की है। सिन्हा ने कहा, कश्मीर में सीमा पर कोई आतंकवादी मार दिया जाता है तो उसका धर्म और जाति कोई नहीं देखता। लेकिन जब किसी व्यक्ति की कुछ लोग पीट-पीटकर हत्या कर देते हैं तो हम धर्म देखने लगते हैं। ..ये वही लोग हैं तो सिर्फ पीएम मोदी की आलोचना करते हैं और उन पर गलत आरोप लगाते हैं।