प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन की भूटान यात्रा पर हैं। शनिवार की सुबह वह अपनी दूसरी यात्रा पर राजधानी थिंपू पहुंचे। पीएम मोदी की यात्रा को लेकर वहां की जनता में जबरदस्त उत्साह दिखा।   

भूटान: अपनी दूसरी यात्रा पर भूटान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोनों देशों के बीच 9 अहम समझौतों को हरी झंडी दिखाई है। प्रधानमंत्री भूटान में 5 बड़ी परियोजनाओं को भी हरी झंडी दिखाने वाले हैं। 

पीएम मोदी शनिवार की सुबह भूटान पहुंचे हैं। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया।

हजारों महिलाएं और बच्चे हाथों में तिरंगा थामे उस  सड़क किनारे खड़े थे, जहां से प्रधानमंत्री का काफिला गुजर रहा था।  

प्रधानमंत्री की भूटान आगमन पर वहां की शाही सेना ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे लोगों ने माहौल को उत्सव जैसा बना दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस पूरे घटनाक्रम का विडियो ट्वीट किया है।

Scroll to load tweet…

प्रधानमंत्री मोदी के भूटान पहुंचने पर वहां के भारतीय समुदाय ने उनका भावभीना स्वागत किया।

Scroll to load tweet…

अपनी इस यात्रा के दौरान भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिग्ये वांगचुक से मुलाकात कर रहे हैं। 

इस यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि भूटान की उनकी यात्रा दोनों देशों के बीच समय की कसौटी पर खरी उतरने वाली दोस्ती को और बढ़ावा देगी तथा एक समृद्ध भविष्य के लिए इसे मजबूत करेगी।  प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के मौजूदा कार्यकाल की शुरुआत में यह यात्रा दिखाती है कि भारत 'हमारे भरोसेमंद दोस्त और पड़ोसी' भूटान के साथ संबंधों को कितना महत्व देता है। 

पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा कि 'भारत और भूटान के बीच बेहतरीन द्विपक्षीय संबंध हैं और हमारी विस्तृत विकास साझीदारी, दोनों देशों के लिए लाभकारी पनबिजली सहयोग और मजबूत व्यापार एवं आर्थिक संबंध इसका उदाहरण हैं।  हमारी साझी आध्यात्मिक विरासत और लोगों के बीच मजबूत आपसी संबंध इसे और मजबूत बनाते हैं।'

Scroll to load tweet…

पीएम मोदी ने कहा कि 'मुझे भरोसा है कि मेरी यात्रा भूटान के साथ समय की कसौटी पर खरी उतरी और हमारी मूल्यवान मित्रता, को प्रोत्साहित करेगी और दोनों देशों के लोगों की प्रगति एवं समृद्ध भविष्य को और मजबूत करेगी। ' उन्होंने कहा कि भारत-भूटान साझीदारी 'पड़ोसी पहले' की भारत की नीति का महत्वपूर्ण स्तंभ है। 

पीएम मोदी भूटान में मेंगदेछू पनबिजली परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। जिसका निर्माण भारत के सहयोग से किया गया है। 

इसके अलावा पीएम मोदी भूटान में भारत का रुपे कार्ड भी लांच करेंगे। इसके अलावा एक और अहम कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक ग्राउंड स्टेशन का उद्घाटन करने वाले हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पहले कार्यकाल के दौरान पीएम पद संभालते ही 2014 में भी भूटान की यात्रा पर गए थे।