प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 12 नवंबर को ढाई हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। वह 10 योजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही सात नई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। 

पीएम मोदी कचहरी बाबतपुर फोर लेन, हरहुआ से गोइठहां तक रिंग रोड, 3 सीवेज पंपिंग स्टेशन, एमएलडी चौकाघाट, दिनापुर एसटीपी सहित कुल 10 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही रामनगर में ड्रेन और ट्रीटमेंट वर्क, लहरतारा बीएचयू फुटपाथ मार्ग, रामनगर के डोमरी में हैलीपैड निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी ने कई ट्वीट कर वाराणसी के विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह 1571 करोड़ रुपये की लागत से बने 34 किलोमीटर लंबाई के दो हाई-वे देश को समर्पित करेंगे। कई अन्य परियोजनाओं की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने बताया कि इनसे रोजगार के अवसर पैदा होंगे और इलाके में आर्थिक संपन्नता आएगी। पीएम ने हर योजना को लेकर अलग-अलग ट्वीट किया।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी में दो महत्वपूर्ण नेशनल हाईवे देश को समर्पित करेंगे। इसकी कुल लंबाई 34 किलोमीटर है। इसे 1,571.95 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।' 

मंत्रालय के अनुसार 16.55 किलोमीटर लंबा वाराणसी रिंग रोड, चरण-1 कुल 759.36 करोड़ रुपए की लागत से और नेशनल हाईवे संख्या-56 पर 17.25 किलोमीटर लंबा बाबतपुर-वाराणसी राजमार्ग का निर्माण 812.59 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। 

बयान के अनुसार, यह रिंग रोड नेशनल हाईवे 56 (लखनऊ-वाराणसी) पर यात्रा को सुगम बनाएगा। इससे वाराणसी के हवाईअड्डे से वाराणसी शहर के बीच यात्रा के समय में कमी आएगी तथा ईंधन की खपत और प्रदूषण में भी कमी आएगी।  प्रधानमंत्री वाराणसी में गंगा नदी पर अंतर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित करेंगे। कुल 4 मल्टी-मॉडल टर्मिनल में से यह पहला टर्मिनल है जिसका निर्माण नेशनल हाईवे -1 पर किया गया है। तीन अन्य टर्मिनल का निर्माण साहिबगंज, हल्दिया और गाजीपुर में किया जा रहा है। इन परियोजनाओं से गंगा नदी में 1500 से 2000 डीडब्ल्यूटी (डेडवेट टनेज) क्षमता के वाणिज्यिक पोतों की आवाजाही हो सकेगी।