सियासत साधने कुंभ मेला पहुंचे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव
Jan 27, 2019, 6:21 PM IST
पूर्व मुख्यमंत्री प्रयागराज पहुंचे और निरंजनी अखाड़ा में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी से मुलाकात की।
उन्होंने कई साधु संतों से मुलाकात की और भंडारे का लुत्फ भी उठाया।
इसके बाद अखिलेश वहां मौजूद पत्रकारों से बात करने लगे। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन जनता का गठबंधन है। इसे जनता समर्थन देगी। कांग्रेस को भी गठबंधन का समर्थन करना चाहिए।
उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों का खेत सांडो से बचा लो वो काफी है। 24 घंटे में मंदिर बनवाना दूसरी बात है।
मुख्यमंत्री ने कल ही 24 घंटे के अंदर राम मंदिर का हल निकालने का दावा किया था।
हालांकि जहां पूरी दुनिया कुंभ मेले के दौरान स्नान करने आती है। वहीं अखिलेश यादव यहां पहुंचने के बावजूद संगम घाट की ओर नहीं गए।
बल्कि कुंभ के धार्मिक माहौल का इस्तेमाल अपनी सियासत चमकाने के लिए किया।