लूट की यह घटना दिल्ली से भागलपुर जा रही साप्ताहिक एक्सप्रेस में हुई। लुटेरे लगभग 15 की संख्या में थे। उन्होंने चेहरे पर नकाब बांध रखा था।
बुधवार की रात दिल्ली से भागलपुर जा रहे यात्रियों पर भारी गुजरी। रात के साढ़े नौ बजे बिहार की सीमा में लखीसराय के पास धनौरी स्टेशन के नजदीक साप्ताहिक एक्सप्रेस(ट्रेन नंबर 12350) को चेन खींचकर रोक दिया गया। जिसके बाद उसपर लगभग 15 की संख्या में लुटेरे सवार हो गए।
इन सभी ने लगभग एक घंटे तक ट्रेन में लूट मचाई। लुटेरों ने यात्रियों से गहने, कैश, मोबाइल और यहां तक खाने का सामान भी छीन लिया।
यह सभी बदमाश चाकू, पिस्तौल और देसी कट्टे से लैस थे। उन्होंने विरोध करने पर लगभग आधा दर्जन यात्रियों को चाकू मारकर घायल कर दिया और दो यात्रियों को गोली मार दी।
लूट की यह घटना ट्रेन के एस-9, एस-10 और एसी-3 बोगी में हुई। लगभग 200 यात्री इन लुटेरों का शिकार बने हैं।
यह सभी बदमाश बहुत ही बेरहमी से यात्रियों के साथ मारपीट कर रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि यह काम नक्सलियों का भी हो सकता है।
खास बात यह है कि लूट की यह वारदात लगभग एक घंटे तक चलती रही। लेकिन इस दौरान न तो जीआरपी और ना ही स्थानीय पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची।
घटना के काफी समय बाद सूचना पर किऊल सिविल एरिया की पुलिस और आरपीएफ घटनस्थल पर पहुंची।
पुलिस के पहुंचने के बाद रात के लगभग 11 बजे ट्रेन को जमालपुर के लिए रवाना किया।
Last Updated Jan 10, 2019, 4:57 PM IST