अंडरपास में फंसी बस में 50 बच्चे सवार थे। बच्चों की बस के पानी में डूबने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। बस की छत पर खड़े बच्चे मदद के लिए चिल्ला रहे थे।
राजस्थान के दौसा जिले में उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब स्कूली बच्चों से भरी बस पानी से लबालब भरे एक अंडरपास में फंस गई। लेकिन स्थानीय लोगों ने लंबी-चौड़ी मशक्कत के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया।
दरअसल, ड्राइवर की लापरवाही के चलते कई बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ गई। दौसा-गंगापुर रेल लाइन पर बने अंडरपास में ड्राइवर ने गाड़ी उतार दी। जब तक उसे अंडरपास में पानी भरे होने का पता चला, देर हो चुकी थी। बस में 50 बच्चे सवार थे। बच्चों की बस के पानी में डूबने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। बस की छत पर खड़े बच्चे मदद के लिए चिल्ला रहे थे। सबसे पहले स्थानीय लोग बच्चों की मदद को दौड़े। बच्चों को तैरकर और रस्सी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला गया।
#WATCH: School kids being rescued after their school bus got stuck in a waterlogged underpass in Rajasthan's Dausa. pic.twitter.com/Na79iWvkia
— ANI (@ANI) August 23, 2018
दौसा में पिछले दो दिनों से भारी बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया है। अगले 24 घंटे में राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
Last Updated Sep 9, 2018, 12:07 AM IST