सब्जियों की फसल पर स्मॉग का कहर, कुम्हला रहे गोभी के फूल

सोनीपत में जीटी रोड के पास दिल्ली से सटे क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान सब्जियों की खेती करते हैं। उन्हें अपनी सब्जियों की सप्लाई के लिए आजादपुर की अंतरराष्ट्रीय मंडी नजदीक पड़ती है। वर्तमान में नाथूपुर सहित करीब आधा दर्जन गांवों में किसानों ने गोभी की फसल उगा रखी है। गोभी में फूल भी आने शुरू हो गए हैं, लेकिन फूल तोडऩे से पहले ही फसल बीमारी की चपेट में आकर नष्ट होने लगी है।
 

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

सोनीपत में जीटी रोड के पास दिल्ली से सटे क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान सब्जियों की खेती करते हैं। उन्हें अपनी सब्जियों की सप्लाई के लिए आजादपुर की अंतरराष्ट्रीय मंडी नजदीक पड़ती है। वर्तमान में नाथूपुर सहित करीब आधा दर्जन गांवों में किसानों ने गोभी की फसल उगा रखी है। गोभी में फूल भी आने शुरू हो गए हैं, लेकिन फूल तोडऩे से पहले ही फसल बीमारी की चपेट में आकर नष्ट होने लगी है।

नाराज किसानों ने बताया कि उनके क्षेत्र में फसल बर्बादी का सबसे बड़ा कारण आसपास की फैक्टरियों से होने वाला प्रदूषण है। किसानों ने बताया कि जब भी स्मॉग होता है, इसका असर उनकी फसलों पर पड़ता है। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गोभी का फूल आता है उसका रंग बदल जाता है। किसानों को मजबूरी में ऐसे फूलों को नष्ट करना पड़ रहा है।

Related Video