बिहार में लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों के बीच में चली आ रही लड़ाई अब खत्म होने  आसार हैं। तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच मतभेद उभरने के बाद आज दोनों को अरसे के बाद एक साथ देखा गया। आज राज्य में अंतिम चरण के प्रचार के लिए दोनों भाई एक साथ हेलीकॉप्टर से प्रचार के लिए निकले। 

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने लोकसभा चुनाव के छह चरणों में पार्टी के प्रचार से पूरी तरह से दूरी बनाकर रखी। हालांकि उन्होंने अपनी बहन मीसा भारती का पाटलीपुत्र में चुनाव प्रचार जरूर किया। लेकिन आज तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के साथ पार्टी के प्रचार के लिए एक साथ हेलीकॉप्टर से निकले। जिसके अपने राजनैतिक मायने निकाले जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही तेज प्रताप को तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर में जगह नहीं मिली थी।

उस वक्त तेज प्रताप ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि दोनों भाई एक साथ आएं। फिलहाल आज दोनों यादव भाई बिहार की तीन लोकसभा सीटों पर प्रचार के लिए एक साथ निकले और आगे भी आठ लोकसभा सीटों के प्रचार करेंगे। गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव पार्टी में अपनी उपेक्षा को लेकर नाराज चल रहे हैं। वहीं अपनी पत्नी को तलाक देने के फैसले के बाद परिवार का साथ न मिलने के बाद उन्होंने परिवार से भी दूरी बनाकर रखी है।

विदित है कि तेज प्रताप यादव शिवहर व जहानाबाद से अपने करीबी नेताओं को टिकट देना चाहते थे। लेकिन राजद नेतृत्व ने उनकी नहीं सुनी। लिहाजा उन्होंने लालू-राबड़ी मोर्चा बनाकर जहानाबाद में अपना प्रत्याशी उतार दिया। जो वर्तमान में भी राजद प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में ताल ठोक रहा है। फिलहाल बिहार में एनडीए के आक्रामक प्रचार और यूपीए महागंठबंधन में एकजुटता की कमी को देखते हुए राजद के नेताओं को लग रहा है कि इसके कारण उन्हें चुनाव में नुकसान हो सकता है। लिहाजा वह अंतिम चरण की आठ सीटों के लिए प्रचार में जुटे हैं।