नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी और पिंकी जादूगरनी के नाम से मशहूर बुशरा बीबी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक दरगाह में पहुंची तो उन्हें किसी भी तरह प्रोटोकॉल नहीं दिया गया। उसके लिए दरगाह के दरवाजे नहीं खोले गए। जिसके बाद पाकिस्तान की इमरान सरकार ने विभिन्न विभागों के 20 अफसरों को निलंबित कर दिया।

बुशरा बीबी को पाकिस्तान की जानी मानी जादूगरनी कहा जाता है। कहा जाता है उनके पास जिन्न हैं जो उनके इशारों पर काम कर करते हैं और वह जो चाहती हैं पाकिस्तान के पीएम इमरान वही करते हैं। लेकिन पिछले दिनों जब पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी पंजाब प्रांत के एक दरगाह में पहुंची तो उनके लिए दरगाह के दरवाजे नहीं खोले गए।

जबकि दरगाह में इस बात की जानकारी पहले नहीं दी गई थी कि वह दरगाह में आएंगी। लेकिन दरगाह के कर्मचारियों ने दरवाजे नहीं खोले। जिसके बाद बुशरा बीबी काफी नाराज हुई। बुशरा बीबी पंजाब के पाकपट्टन जिले में बाबा फरीद की दरगाह पर गई थीं। जहां पर कई लोग दर्शन करने के लिए जाते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि धर्मस्थल की सुरक्षा में तैनात कर्मी ने बेहेशट्टी दरवाजा नहीं खोला तो वह नाराज हो गई।

दरगाह के कर्मचारियों का कहना है कि बुशरा बीबी जब बेहेशेट्टी दरवाजा (स्वर्ग का दरवाजा) पहुंची तो तुरंत उनके लिए नहीं खोला गया। इसके बाद शिकायत मिलने के बाद पाकपट्टन जिले में तैनात कुछ कर्मचारियों को विभागीय प्रशासनिक मामलों में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित और स्थानांतरित कर दिया गया है। बुशरा बीबी इमरान खान तीसरी बीबी हैं और पाकिस्तान की इमरान सरकार में उनका खासा दबदबा माना जाता है।

वह पाकिस्तान की धार्मिक गुरु भी मानी जाती है। पिछले साल बुशरा बीबी ने इमरान खान के साथ मक्का का दौरा किया था और इस दौरे के बाद इमरान खान अमेरिका गए थे और जहां पर वह एक माले को जपते रहे। जिसके बारे में कहा जाता है कि ये माला बुशरा ने जादू टोना करके दी थी। ताकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनके कब्जे में आ जाएं। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ।