)
जौनपुर में ट्रेन से बरामद हुए करोड़ो के कछुए
अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे 500 कछुये बरामद किए गए हैं और एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है।
जौनपुर से अजय पाण्डेय की रिपोर्ट-
घटनाक्रम इस प्रकार रहा, अमृतसर से हाबड़ा जा रही ट्रेन जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर रूकी। ट्रेन रूकते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम संदिग्ध व्यक्तियो और आपत्ति जनक समानो की चेकिंग करना शुरू कर दिया।
इसी दरम्यान जनरल बोगी में 17 बैग दिखाई पड़े, जिन्हें खोलकर देखा गया तो उसमें कछुए भरे हुए थे। इसी बीच इसे ले जाने वाली एक लड़की भागने लगी। पुलिस ने उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया।
इस घटना ने साबित कर दिया है कि पूर्वांचल के जनपदो से कछुआ तस्करी रूकने का नाम ही नही ले रही है। तस्कर यहां के तालाबों से कछुओं को पकड़कर पश्चिम बंगाल ले जाकर मोटी कमाई करते है।
आज एक बार फिर जीआरपी और आरपीएफ टीम ने संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल किया है। 500 सौ कछुओं के साथ एक लड़की को हिरासत में लिया है। कछुओ की कीमत तकरीबन ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है। ट्रेन में भारी संख्या में कछुआ मिलने से यात्रियो में सनसनी फैल गयी।