सेना की फायरिंग रेंज में खुदाई में मिले दो जिन्दा बम
मकरोनिया थाना क्षेत्र के बड़तुमा गांव में सेना के बम मिलने के बाद आर्मी सहित पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुचा मौके पर पहुंच गया। सेना की फायरिंग रेंज होने के यहां पर अक्सर जमीन में दबे बम मिलते है।
सागर- मध्य प्रदेश के सागर में सेना की फायरिंग रेंज में खुदाई में सेना के दो जिन्दा बम मले है। मकरोनिया थाना क्षेत्र के बड़तुमा गांव में सेना के बम मिलने के बाद आर्मी सहित पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुचा मौके पर पहुंच गया। सेना की फायरिंग रेंज होने के यहां पर अक्सर जमीन में दबे बम मिलते है।