किसान सम्मान निधि योजना में सत्यापन के नाम पर धन उगाही का आरोप
Feb 11, 2019, 2:52 PM IST
बस्ती--उत्तर प्रदेश के बस्ती में लेखपाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पलीता लगाने जुटे हुए हैं। दरअसल यहा पर किसानो को 6 हजार वार्षिक देने की योजना मे लेखपालों के द्वारा जमकर लूटखसोट किया जा रहा है। यहा पर लेखपाल
किसानों के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में नाम का चयन करने के नाम पर अवैध वसूलीकर रहे हैं। किसानों से उनका नाम भेजने के लिये 50-200 रुपये वसूले जा रहे। हरैया तहसील की लेखपाल रानी वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह किसानो से घूस लेते हुए दिख रही हैं। जिस महिला लेखपाल का अमारी गांव मे वसूली करते विडियो वायरल हुआ है। उससे जब इस बारे में सवाल किया गया तो लेखपाल ने घुसकांड पर कहा- किसान सुविधा शुल्क दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद डीएम राजशेखर ने लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है।