प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी मशहूर हस्तियों से लोगों को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर अपने 'वोट कर' अभियान के तहत खेल, मनोरंजन और मीडिया से जुड़ी हस्तियों से मतदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने की अपील की। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरे प्यारे भारतवासियों, वोट कर कहने का समय आ गया है। आगामी लोकसभा चुनाव में सुनिश्चित कीजिए कि आप और साथ ही साथ आपका परिवार और दोस्त भारी संख्या में मतदान करेंगे। आपके ऐसा करने से देश के भविष्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।‘

मोदी ने अपने ट्वीट में अनुपम खेर, कबीर बेदी, शेखर कपूर, रितिक रोशन, माधुरी दीक्षित समेत कई फिल्मी हस्तियों को टैग किया। प्रधानमंत्री ने क्रिकेट खिलाड़ी शिखर धवन, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार के अलावा जानी-मानी एथलीट हिमा दास, दीपा करमाकर और साक्षी मलिक को भी अपने ट्वीट में टैग किया। इसके अलावा पीएम ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों और संपादकों को भी टैग किया है। 

माय नेशन के एडीटर इन चीफ अभिजीत मजूमदार को पीएम ने टैग करते हुए लोगों को लोकतंत्र के त्यौहार के लिए प्रेरित करने की अपील की है।