#NaMoWorked4Poor यानी 'नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के लिए काम किया'। इन दिनों यह शब्द बेहद चर्चा में है। इसकी वजह यह है कि प्रधानमंत्री की आयुष्मान भारत योजना के लांच होने के चार महीने के अंदर लगभग साढ़े आठ लाख लोगों ने इसका फायदा उठाकर अपना मुफ्त ईलाज करवाया है। यही नहीं आने वाले समय में इस योजना से 50 करोड़ गरीबों के लाभान्वित होने की संभावना है।
पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 8.9 लाख लोगों को लाभ प्राप्त हुआ है। केन्द्र सरकार ने पिछले साल 23 सितंबर को आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की थी।
इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक गरीब परिवार को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराना है। इस योजना से देशभर में 11 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों के 50 करोड़ लोगों को फायदा होगा।
नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद कुमार पॉल ने भोपाल में यह जानकारी दी। वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल(एम्स) के प्रथम दीक्षांत समारोह के दौरान अपना संबोधन दे रहे थे।
डॉ. पॉल मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया यानी एमसीआई के बोर्ड आफ गवर्नर्स के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।
उन्होंने डॉक्टरों का आह्वान किया कि हमें आयुष्मान भारत योजना के लिए इस क्षेत्र में सरकार की नीति को कार्यरूप में लाना होगा। इस प्रकार हम राष्ट्र को अच्छी सेवा उपलब्ध करा सकेंगे।
इससे पहले गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरमैन बिल गेट्स भी आयुष्मान भारत योजना की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने इस योजना की लॉन्चिंग के 100 दिनों के अंदर लाखों मरीजों द्वारा लाभ उठाए जाने पर सुखद आश्चर्य प्रकट किया था और इस जोरदार सफलता के लिए भारत सरकार को बधाई दी थी।
उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा, 'आयुष्मान भारत के पहले 100 दिन के मौके पर भारत सरकार को बधाई। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि कितनी बड़ी तादाद में लोग इस योजना का फायदा उठा चुके हैं।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गेट्स को जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'तारीफ के लिए धन्यवाद, मिस्टर बिल गेट्स। आयुष्मान भारत गरीबों को उच्च गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता से उपजा है। पहले 100 दिन उल्लेखनीय रहे! बड़ी संख्या में लोगों को फायदा हुआ है और आने वाले दिनों में और भी लोगों को इसका लाभ मिलेगा।'
Thank you Mr. Bill Gates for your appreciation.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 17, 2019
Ayushman Bharat stems out of our commitment to provide top quality and affordable healthcare to the poor.
The first 100 days have been remarkable! Large number of people benefited and lot more will in the coming days. @BillGates https://t.co/fiT46VUu9r
आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार ने 10 करोड़ परिवारों को 50 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया है।
Last Updated Jan 22, 2019, 1:56 PM IST