नई नौकरियों को लेकर मिल रहे संकेतों में सुधार होने की उम्मीद की जा रही है और इसमें से 30 फीसदी नौकरियां वर्क फ्रॉम होम की ही मिल रही हैं। नेशनल करियर सर्विस पोर्टल से मिली जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में 1.68 लाख नौकरियां हैं और इनके लिए नौकरी मांगने वालों की संख्या 1.04 करोड़ है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के कारण हालात खराब हो रहे हैं और कोरोना महामारी के कम होने के साथ ही आर्थिक हालत सुधरने के संकेत मिल रहे हैं। वहीं नई नौकरियों को लेकर मिल रहे संकेतों में सुधार होने की उम्मीद की जा रही है और इसमें से 30 फीसदी नौकरियां वर्क फ्रॉम होम की ही मिल रही हैं। नेशनल करियर सर्विस पोर्टल से मिली जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में 1.68 लाख नौकरियां हैं और इनके लिए नौकरी मांगने वालों की संख्या 1.04 करोड़ है।
एक न्यूज बेवसाइट पर छपी खबर के मुताबिक नेशनल करियर सर्विस पोर्टल में सितंबर के महीने में देश भर में नई नौकरियों की 73,416 जगहों के लिए नियोक्ताओं ने आवेदन मांगे हैं। वहीं पिछले महीने अगस्त में ये आकंड़ा 69,302 नौकरियों का था। वहीं इन नौकरियों के लिए कंपनियों को ज्यादातर फ्रेशर्स या फिर कम अनुभव वाले लोगों की जरूरत ही है। ज्यादातर नियोक्ताओं को नौकरियों के लिए 0-3 साल के अनुभव के लोगों की जरूरत है और कुल नौकरियों में से 50 हजार यानी करीब 30 फीसदी नौकरियां वर्कफ्रॉम होम की हैं।
हालांकि ज्यादातर नौकरियां आईटी, बीपीओ और सेल्स से जुड़ी हैं। नौकरियों में करीब 10 हजार नौकरियां सिर्फ महिलाओं के लिए हैं जबकि आईटी और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में 23600 नौकरियां, फाइनेंस और इश्योरेंस के क्षेत्र में 17300 नौकरियां हैं। जबकि शिक्षा के क्षेत्र में 9 हजार से ज्यादा नौकरियां हैं।
अगर राज्यों के आधार पर नौकरियों की बात कहें तो उत्तर प्रदेश में अगस्त महीने में 216, बिहार में 670 नौकरियां आई हैं वहीं दिल्ली में अगस्त में 267 और सितंबर में 595 नई नौकरियां आई हैं। इसी तरह से दिल्ली से सटे हरियाणा में अगस्त में 386 और सितंबर में 1,378 और नौकरियां आईं हैं। इसके अलावा झारखंड में अगस्त में 8 और सितंबर में 338 नौकरियां निकली हैं। कुछ इस तरह उत्तराखंड में अगस्त में 28 और सितंबर में 18 नई नौकरियां निकली हैं।
Last Updated Oct 11, 2020, 6:45 PM IST