वाराणसी: ऊँचाई सात फुट एक इंच और वजन लगभग 200 किलोग्राम। अब ऐसा शख्स किसी पर नाराज हो  जाए तो उसकी मुश्किलें बढ़नी लाजिमी ही है। विश्वप्रसिद्ध रेसलर द ग्रेट खली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए हुए थे। 

वह  मंगलवार को रामकटोरा स्थित एक स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने एक जिम का उदघाटन किया। इस मौके पर खली ने कहा कि हमारे पीएम की सोच बिल्कुल अलग है,आम आदमी वहां तक नही सोच सकता।सबको उनके साथ मिल कर चलना चाहिए।

खली ने यह भी जानकारी दी है कि उनके जीवन के अनछुए पहलुओं के बारे में जानकारी देने के लिए उनपर एक बायोपिक भी बन रही है। 

द ग्रेट खली ने पाकिस्तान की लगातार गीदड़ भभकियों का उल्लेख करते हुए उसे चेतावनी दी है कि पाकिस्तान कन्ट्रोल में रहे औकात में रहे,जिस दिन हदे पार हिंदुस्तानी ,और आर्मी कंट्रोल खोएगा तो न पाकिस्तान रहेगा न उसकी हदे रहेंगी। मुझे अगर आर्मी एक आवाज देगी तो वहां खड़ा मिलूंगा।मैं हमेशा देश के लिए तैयार हूं।

खली की ऊंचाई सात फुट से ज्यादा है और उनका वजन लगभग 190 किलो है। उनके खान पान के बारे में बहुत सी अतिरंजित कहानियां प्रचलित हैं। लेकिन खली ने बताया उन्होंने अब अपनी डाइट कम कर दी है।पहले 50 अंडे खाते थे, अब 10 अंडे ही खाते है।

खली ने भारतीयों से नशा छोड़ने और स्पोर्ट्स से जुड़़ने की अपील की है। खली ने ऐलान किया है कि अगले साल की शुरआत यानी जनवरी 2020 में वाराणसी में रेसलिंग का बड़ा आयोजन किया जाएगा, जिसे देखने के लिए दुनिया भर के लोग यहां पहुंचेंगे।