अमेरिका ने पिछले साल भारतीय सेना को छह एएच-64 ई हेलीकॉप्टर देने के लिए एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। भारत ने अमेरिका के साथ ही करीबी 22 ऐसे लड़ाकू हेलीकॉप्टर के लिए पहले ही करार किया था, जो देश की सुरक्षा के लिए अहम थे। इससे पहले वायुसेना को चिकून हैवलिफ्ट हेलीकॉप्टर मिल चुके हैं। अपाचे का निर्माण अमेरिका के एरिजोना में किया गया है। अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर को मौजूदा समय में दुनिया का सबसे घातक हेलीकॉप्टर माना जाता है।