आपने अक्सर सुना होगा की कोई बच्चों को फ्री में पढ़ा रहा है, कोई मुफ्त में खाना बांट रहा है। लेकिन आपने शायद ही सुना हो की सड़क पर घूमने वाले भिखारी को एक व्यक्ति उद्यमी बना रहा है। उन्हें कारोबार करने का तरीका बता रहा है. और अपने इस अभियान में अब तक वह 16 भिखारी परिवारों को कारोबारी बन चुका है। यही नहीं यह शख्स भीख मांगने वाले बच्चों के लिए स्कूल भी खोल चुका है जहां उन बच्चों को स्किल डेवलपमेंट के साथ-साथ पढ़ाया लिखाया जाता है ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके।